
बलिया। विश्व कैंसर डे के अवसर पर शनिवार को इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सरिता गुप्ता की देखरेख में डा. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्यालय में छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि कैंसर से कैसे बचे और कैसे कैंसर से लड़े। इसके बाद छात्राओं को कैंसर से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।



क्लब की ओर से छात्राओं को स्वस्थ और स्वच्छ समाज की स्थापना के लिये आगे आने को कहा। जिलाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने बताया कि क्लब का हमेशा से यह उद्देश्य रहा है कि समाज में स्वस्थ और स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए और क्लब की ओर से यह अभियान चलाया भी जा रहा है। इस अवसर पर कविता सिंह, नीलिमा सिंह, डा.अमिता सिंह, जया सिंह, शशि सिंह, रेनू, कुसुम आदि मौजूद रहे।
