पानी से भरे बाल्टी में गिरकर मासूम की मौत, प्यास लगने पर पानी पीने गयी थी बच्ची

ढाई साल की मासूम बच्ची की पानी से भरे बाल्टी में सिर के बल गिरने से मौत हो गयी। प्यास लगने पर वह बाल्टी से पानी निकालने गयी थी। इसी बीच बाल्टी मेंं गिर गयी। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। अलीगढ़ के विजयगढ़ में घटी इस घटना से हर कोई मर्माहत है। जब मां ने बच्ची को देखा तो चीख पुकार मच गई। सभी उसे लेकर अस्पताल दौड़े। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। विजयगढ़ कस्बा के महाजनान निवासी सुरेश चंद्र यादव कचौड़ी और छोटे भटूरे की दुकान लगाते हैं। रविवार की शाम को चार वर्षीय चेतना और ढाई साल की मासूम तृप्ति आंगन में बैठकर कुरकुरे खा रही थी। कुरकुरे खाने के बाद मासूम तृप्ति को प्यास लगी तो वह मां को बुलाने के बजाय खुद ही पानी लेने बाल्टी के पास चली गई। 20 लीटर की बाल्टी से वह खुद ही पानी निकालने लगी और सिर के बल उसमें गिर गई। पानी में गिरने के कारण बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़े -   Ballia : बिजली चोरी में 15 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज

Leave a Comment