
बेरुआरबारी (बलिया)। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी सह अधिवशन में बेरुआरबारी इकाई के शिक्षक संघ का चुनाव शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुआरबारी के प्रांगण में जिला कार्यसमिति से नामित चुनाव अधिकारी शशिकांत ओझा व ज्ञानेंद्र गुप्ता की देखरेख में शोर गुल हंगामें के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में कुल 312 शिक्षक मतदाताओं में 270 मतदाताओं ने भाग लिया जिसमे 216 मत पाकर जितेंद्र प्रताप सिंह अपने प्रतिद्वन्दी विनायक शरण सिंह को 162 मतों पराजित कर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मंत्री पद पर संजय दूबे का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

बाद में अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए दोनों पदाधिकारियों ने सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया और चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अजय मिश्र, सत्य प्रकाश दूबे, विरेन्द्र प्रताप यादव, डॉ राजेश पाण्डेय, उमेश सिंह, शैलेन्द्र यादव, व्यासमुनी यादव, अजित सिंह, बृज बाला त्रिपाठी, पुष्पा सिंह, हरिहर दूबे, द्वारिका दूबे, सत्यप्रकाश दूबे, मुन्ना चौरसिया, अमितेश रंजन सिंह, सुजीत सिंह, दुष्यन्त सिंह, संजय सिंह, किरन भारती, अन्नू सिंह आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संचलन चंद्रकांत पाठक ने किया।