
नगरा। सावन के पुरुषोत्तम मास में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा मंगलवार को विधि-विधान से निकाला गया। इस अवसर पर हाथी, घोड़ा सहित गाजे-बाजे के साथ कलश में ढेकवारी से ककरी नहर तक पहुंचकर श्रद्धालुओं ने कलश में जलभराव किया। इसके पश्चात यज्ञ स्थल पर वापस पहुंचकर कलश स्थापना करके वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया। इसी के साथ मनर्वदेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सप्ताहिक आयोजन का शुभारम्भ हो गया। दिन व रात को विविध धार्मिक कार्यक्रम चलने प्रारम्भ हो गया। यज्ञाचार्य शिवम् मिश्रा द्वारा धार्मिक अनुष्ठान व विधि-विधान से यज्ञाहुति कराई गयी। इस अवसर पर विनय कुमार पाण्डेय, राम अधीन पाण्डेय, रमाशंकर पांडेय, शिवप्रकाश पांडेय, मनोज चौबे, अमरीश पाण्डेय, सुनीता देवी ग्राम प्रधान, योगेंद्र कुमार, प्रबोध कुमार पाण्डेय, अनुज पांडेय, अंशु पांडेय राहुल चौबे सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।