
बांसडीह। सैदनाथ शिव मंदिर सैदपुरा में आयोजित श्रीरूद्र महायज्ञ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी। सरयू नदी के रिंगवन घाट से निकली कलशयात्रा में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु महिला व पुरुष शामिल हुए। हाथी, घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में हर हर महादेव, जय भोलेनाथ का उद्घोष करते हुए लोग चल रहे थे। महिलाएं कलश यात्रा में कलश में जल लेकर मंगल गीत गा रही थी। सैदनाथ शिव मंदिर के पुजारी अभिषेक मिश्र के कलश पूजन व मंत्रोचारण के बीच लोगों ने कलश में जल भरा। महायज्ञ में 24 जुलाई को पंचाग पूजन व मंडप प्रवेश तथा 31 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारा होगा। महायज्ञ के आर्चाय पं0 राजेश पाण्डेय व अन्य विद्वान ब्राह्मणों के साथ पूजा पाठ करायेंगे। 24 से 31 जुलाई तक प्रतिदिन एक बजे से चार बजे तक प्रवचन व शाम को रामलीला का आयोजन किया गया है। बिहार से आये सितार बाबा व शिवजी उपाध्याय प्रवचन करेंगे। कलश यात्रा में विधायक केतकी सिंह, महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, बृजेश सिंह, जर्नादन वर्मा, सुनील चौबे, संतोष खरवार, हरेंद्र साहनी, अभिजीत सिंह, दिग्विजय सिंह, पिण्टू बाबा, डा0 हरिमोहन सिंह, अशोक यादव, बृजेश साहनी आदि मौजूद रहे।