
रसड़ा (बलिया)। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार रसड़ा बलिया के मैदान पर महाविद्यालय में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा प्रायोजित अन्तर महाविद्यालीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में खो खो प्रतियोगिता का अयोजन चल रहा है। खो खो प्रतियोगिता का उदघाटन क्रीड़ा परिषद के संयोजक प्रो0 फूल बदन सिंह एवं प्राचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रतियोगिता में 4 पुरुष टीम बाबा राम दल सूरज देव स्मारक पी जी कॉलेज, दूजा देवी महाविद्यालय, गोपाल जीपी जी कॉलेज दादर आश्रम पीजी कॉलेज एवं 4 महिला टीम बाबा राम दल सूरज देव स्मारक पीजी कॉलेज, दूजा देवी महाविद्यालय, गोपाल जी पीजी कॉलेज दादर आश्रम पीजी कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग कर रही हैं। निर्णायक का कार्य कनक चक्रधर की 6 सदस्यीय टीम कर रही है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अशुतोष कुमार सिंह, जनमेजय सिंह सेंगर, विजय शंकर राम, डॉ0 अब्दुल सिद्दीकी, भागवत त्रिपाठी, प्रशान्त कुमार सागर, सुशील कुमार, अनीश कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रियंका यादव, शैलजा प्रजापति, शंभू नाथ सिंह सहित सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपास्थित रहे।