
सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी एकैडमी बंशी बाजार के प्रबंधक डॉ0 डीएन सिंह सलेमपुर लोकसभा के सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात किया। साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ0 देवेंद्र नाथ सिंह को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी प्रयत्नशील है जल्द ही आपकी क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उसको दूर करा दिया जायेगा। इस मौके पर नवानगर ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।