
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार विवाहिता लक्ष्मी पत्नी गोलू निवासी मुस्तफाबाद रविवार की रात लगभग 10ः30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर परिजनों द्वारा रसड़ा अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मं लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गयी। इस मामले में चैकी प्रभारी पकवाइनार औरगंजेब खान ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

