
अरविन्द पाठक
लालगंज (बलिया)। ग्राम सभा शिवपुर कपूर दियर के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान शीला देवी के प्रधान प्रतिनिधि बृजेश बिंद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें गांव के विकास के विषय में लोगों ने चर्चा की नाली खड़ंजा तथा गांव को स्वच्छ रखने के लिए ही बात हुई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी मृगेंद्र सिंह मुरली छपरा विकासखंड के कृषि विभाग से भी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया आगामी 15 अगस्त पर शासन का यह निर्देश है जिस ग्राम सभा में 3 कट्ठा भूमि उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से दान किया जाएगा तो उपरोक्त भूमि में हरे वृक्षों का रोपण किया जाएगा, जो गांव के लिए एक विकास का खाका रहेगा। बैठक में ग्राम रोजगार सेवक तथा ग्राम सभा के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।