रोशन जायसवाल,


बलिया। स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले सेनानी मंगल पाण्डेय को उनकी शहादत दिवस पर कदमतर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और इंजीनियर वीरेंद्र पाठक उर्फ टुनजी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सहित अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मंगल पाण्डेय ने स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ी थी। मंगल पाण्डेय ने भारतवंशियो को एक होने का संदेश दिया था। आज जरुरत है वैसी ही एकता को प्रकट करने का, राष्ट्र को एकता की डोर में बांधना ही मंगल पांडेय का सपना था। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बताया कि मंगल पांडेय राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान की आहुति दे दी।

देश को स्वतंत्र कराने में युवाओं के एक प्रेरणा स्रोत बने। आज के युवा को मंगल पांडेय के जीवनवृत्त से सीख लेने की जरूरत है। वीरेंद्र पाठक टुन जी ने कहा कि मंगल पांडेय एक ऐसे स्वतंत्रता क्रांतिकारी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता की क्रांति को एक तीव्रता प्रदान की जो पूरे भारत के कोने-कोने तक युवाओं का प्रेरणा स्रोत बन गई। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि मंगल पांडेय एक महान स्वतंत्रता नायक थे। जिन्हें हम भारत माता के सच्चे सपूत के रूप में हमेशा याद करते रहेंगे।
