
बनी रणनीति
भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री ने बांटी सबको जिम्मेदारी
रोशन जायसवाल,
बलिया। भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पूर्ण होने के बाद बलिया को विकास में बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। बलिया विकास के नाम से भी जाना जाएगा। बाईपास, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और अन्य योजनाओं पर बहतु तेजी से काम होगा। जिसकी शरूुआत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से 27 फरवरी को होने जा रही है। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस कार्यक्रम को वृहद रूप दें और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए।


इस दौरान पार्टी कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद नीरज शेखर, सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक संजय यादव, विनोद शंकर दुबे, प्रदीप सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के अलावा सुरेंद्र सिंह, रंजना राय, नीतू पांडेय, अभिषेक सोनी, राजेश गुप्ता, संजीव कुमार डंपू, गणेश सोनी, पियूष चैबे, भोला सिंह बघेल, अनिल पांडेय, गुड्डू राय, नकुल चैबे आदि मौजूद थे।
नई बलिया बनाने की तैयारी

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया विकसित होगा और नई बलिया को बनाने के लिये हमारा प्रयास होगा कि शासन से अधिक से अधिक धन बलिया में खर्च करके यहां कायाकल्प किया जाएं। वैसे भी बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है और बाईपास भी बनेगा जिससे जाम से निजात मिलेगी। और आने वाले दिनों में बलिया विकास के नाम से जाना जाएगा। हर क्षेत्र में बलिया विकास की तरफ बढ़ेगा, यहां छोटे-छोटे उद्योग धंधे लगेंगे। यहां मेडिकल कालेज बनेंगे।
27 केे बाद ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर होगा तेजी से काम- वीरेंद्र सिंह मस्त

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि 27 फरवरी को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की आधार शिला रखने के बाद बहुत तेजी से काम होगा। इसके लिये सबकुछ फाइनल हो चुका है। आधारशिला रखने के बाद काम तेजी से होगा।
बलिया के विकास को लेकर सीएम ले रहे विशेष रूचि

सांसद नीरज शेखर ने बलिया की जनता को भरोसा दिलाया कि बलिया में विकास से संबंधित कार्य होंगे। बलिया विकास से जुड़ेगा। यहां विकास बेहतर होंगे। बलिया के विकास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूचि ले रहे है।
