राज्यमंत्री ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन

रिपोर्ट रोशन जायसवाल

बलिया। जिला अस्पताल परिसर में रविवार को आरओ सेवर प्लांट का उद्घाटन राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने किया। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी स्व. शंकर लाल सरावगी की अमिय स्मृति में उनके पुत्र अनुज सरावगी द्वारा जिला अस्पताल को समर्पित किया। इस समाजिक कार्य के लिए मंत्री ने अनुज सरावगी की भूरी प्रंशसा करते हुए सीएमएस डा. बीपी सिंह को इसकी देखरेख का निर्देश दिया।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन दो हजार के आसपास मरीजों का उपचार के लिए आना जाना है। इन्हे स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए दो वर्ष पूर्व एक आरो प्लांट नपा ने लगाया था, जो कुछ दिनों से खराब चल रहा है। मरीजों व तिमरदारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी की परेशानी को देखते हुए व्यापारी व समाजसेवी अनुज सरावगी ने मरीजों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होता रहे और पानी की बर्बादी न हो इसके लिए सेंसर युक्त आटोमेटिक आराओ प्लांट लगाया। इसके पूर्व सरावगी ने अस्पताल परिसर में पार्क व रैन बसेरा दे चुके है। इस मौके पर डा. आरएन उपाध्याय, डा. मिथलेश सिंह, डा. मनोज कुमार, डा. अविनाश कुमार, रामवतार सरावगी, विनोद सरावगी, अनूप सरावगी, सज्जन सरावगी, संजीव कुमार (डम्पू), डिम्पल सिंह, गुडन सिंह, रजनीकांत सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, परमेश्वरनजी अग्रवाल, डॉ अनुराग भटनागर, निलेश माहेश्वरी, सत्यप्रकाश, करन सरावगी, गौतम सरावगी, अभिषेक गर्ग, चंदन सहगल, निधेस अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -   Ballia : सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

Leave a Comment