
बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र पंचायत के डवाकरा हाल में ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें विकास के चार दर्जन से अधिक सात करोड़ अठारह लाख के कार्य योजना को मंजूरी दी गयी। बैठक में नयी योजनाओ पर विचार किया गया। राज्य वित, पंचम वित, पद्रंहवा वित व मनरेगा कार्याे के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गांवो के विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के साथ समन्वय से कार्य कर रहीं हैं। बेरुआरबारी ब्लाक के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है धन मिलते ही सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा की गांवों में पंचायत प्रतिनिधि आमलोगों के साथ आपसी सहमति बनाकर जल निकासी, जल संचयन,स्वच्छता, गलियों व सड़को का निर्माण कराये जिससे आम लोगों को सुविधा मिल सकें।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया की वह हमेशा विकास कार्याे में मदद को तैयार रहेंगे। ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि गांवो में विकास के कार्याे में सरकार की योजना के अनुसार कार्य करना है। मनरेगा के तहत गांवो में दो पुरवे व गांवो के नाली व सड़को को आपस में जोड़ने, वृक्षारोपण, तालाब, मिटटी कार्य व अन्य विकास कार्याे के लिए गांवो का चयन आपसी सहमति से किया जायेगा। ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक के कर्मचारियो को निर्देशित किया कि वे बीडीसी व ग्राम प्रधान तथा आमलोगों से तालमेल बनाकर अपने कर्तब्यो व जिम्मेदारियो का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करे। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व स्वच्छता मिशन में शौचालय के चयनित लाभार्थियो का निर्माण कार्य तत्काल पूरा करायें। उन्होने आवास के साथ ही शौचालय, मनरेगा, समूह संगठन, निशुल्क बोरिग, पशु जीवन बीमा आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने बताया की महिला जाब कार्डधारक का समूह बनाकर उसे ग्रामीण राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत अनुदान दिया जा सकता है। सदस्यों से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। बैठक में फ्री बोरिग, विधवा, बृद्वा, विकंलाग, पेंशन, सौर उर्जा, उज्जवला योजना, कुपोषण, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प आदि योजना के बारे में विचार व चर्चा किया गया। बैठक में विजयन्त सिंह, राकेश वर्मा, सौरभ रंजन सिंह, अधिवक्ता पप्पू, रांधा सिंह, धनंजय पाण्डेय, राणाकुणाल सिंह, रणजीत सिंह, प्रधान विजय शर्मा, बबुआ जी, चंद्रशेखर चौहान, राजकुमार यादव, आत्मा यादव आदि थे।