
बलिया। समाजवाजी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किये गये अमर्यादित बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। सपा नेता के इस बयान की खूब आलोचना हो रही है। सलेमपुर से भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर टिप्पणी की है। सांसद श्री कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य में नैतिक बल हो तो वह तत्काल परिवार के साथ इस्लाम धर्म स्वीकार कर लें। उन्होंने कहा कि मौर्य का हिंदू धर्म में रहकर रामचरितमानस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है जिसे सनातन धर्म के लोग स्वीकार नहीं करेंगे।

