
बैरिया (बलिया)। बिहार के जनपद सिवान व उप्र को जोड़ने के लिए डुमाईगढ़ घाट के पास सरयू नदी पर पक्का सड़क पुल बनवाने का प्रस्ताव सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने भूतल परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी के समक्ष रखा है। मंत्री ने इस पुल के निर्माण के लिए जल्द ही अपने मंत्रालय की स्वीकृति प्रदान करने का भरोसा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को दिया है। उक्त जानकारी देते हुए मंगलवार को सोनबरसा स्थित अपने संसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी। उन्होंने कहा कि दोकटी गंगा तट से डुमाईगढ़ सरयू नदी के तट तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो बरसात से पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। सांसद ने स्पष्ट किया कि नरहरि बाबा के मठिया, टोला रिसाल राय, सेवा दास के मठिया भवन टोला, काली मन्दिर दलजीत टोला, ठकुरी बाबा के मठिया, कर्णछपरा, भाला बाबा के मठिया, वाजिदपुर, खपड़िया बाबा के मठिया श्रीपालपुर, महाराज बाबा के मठिया तिवारी के मिल्की, सुदिष्ट बाबा के मठिया सुदिष्ट पूरी, बालक बाबा के मठिया सुरेमनपुर सहित संसदीय क्षेत्र के लगभग 100 स्थानों पर सत्संग भवन बन गया है। कुछ बनने वाला है और कुछ प्रस्तावित है। मेरा प्रयास है कि सभी आध्यात्मिक स्थलों पर सत्संग भवन का निर्माण हो जाय जहां लोग धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमो का भी आयोजन कर सके। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अगर कही प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल पर सत्संग भवन बनवाना है तो उसका सुझाव मुझे दे उस जगह पर निर्माण कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बलिया संसदीय क्षेत्र में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये लागत की सड़कें बन रही है। सड़को के बन जाने से यहां विकास में तेजी आएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया की वह मोटे अनाज की खेती करें। पेड़ लगाए और गाय जरूर पाले।

