
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ पचखोरा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमेें ग्राम पंचायत पड़वार के पुरवा चकचमैनिया (कुकुर भुक्का) निवासी अजय यादव 38 वर्ष पुत्र स्व . परशुराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन ने इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना के आरोपितों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन कोई आरोपी पकड़ में नही आया। घटना स्थल पर एएसपी दूर्गा प्रसाद त्रिपाठी, सीओ सदर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार स्थानीय कसबा निवासी दो पक्ष में पहले से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें नापी का कार्य भी चल रहा था। उसी समय अजय यादव पुत्र स्वर्गीय परशुराम यादव पहुंच गया और अपनी जमीन को भी नापने की बात करने लगा जिस पर उससे भी लोग उलझ गए और मारने पीटने लगे जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन और आसपास के लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बनारस के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। मौक पर एएसपी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गयी है।

