Ballia : फेफना से चुनाव लड़ सकते हैं नागा चौधरी, 13 को करेंगे शिवपाल यादव के रथ का स्वागत

बलिया। फेफना के राजनीति में सतीश कुमार चौधरी उर्फ नागा चौधरी शिवपाल सिंह यादव के मिशन 2022 को पूरी तरह से सफल बनाएंगे। श्री चौधरी ने कहा कि मैं अपने प्रिय नेता शिवपाल सिंह यादव के सम्मान में आगामी 13 नवंबर को फेफना विधानसभा की धरती पर विशाल आयोजन करने जा रहा हूं। जिसमें शिवपाल यादव जनता को संबोधित करेंगे। कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा की शुरूआत कर दी है जिसका कई जनपदों में भव्य स्वागत किया गया। रथ यात्रा 13 नवंबर को शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बलिया से फेफना पहुंचेगी। श्री नागा चौधरी ने कहा कि मुझे अपने प्रिय नेता का आशीवार्द प्राप्त हो चुका है। अब फेफना के राजनीति में एक नया परिवर्तन होने जा रहा है।

Leave a Comment