रोशन जायसवाल


बलिया। भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेद्र पाण्डेय ने ताकत झोंक दी है। वहीं संत कुमार जनता से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहें है कि विकास के नाम पर हमें अपना समर्थन दें। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अब जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वहीं नागेंद्र पाण्डेय ने नगर वासियों से निवेदन किया है कि संत कुमार को चुनाव जिताये और बलिया को विकास की तरफ ले चलें। कहा कि बलिया नगर का विकास मोदी और योगी ही कर रहें है हर क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है।

