
बलिया। ऑफीसर्स क्लब में इनरव्हील के सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप नैपकिन वितरित किया गया। क्लब की अध्यक्ष कविता सिंह ने जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट के संकल्प को दोहराते हुए नैपकिन की उपयोगिता और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। कहा कि हमें ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए जिससे स्वच्छता बनी रहे जैसे टिशू पेपर के स्थान पर नैपकिन, कुल्हड़, कागज के थैले आदि। पर्यावरण में फैल रही गंदगी और उनसे होने वाली समस्याओं से तभी छुटकारा पाया जा सकता है। इस मौके पर क्लब के सारे मेंबर उपस्थित रहे।