
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़सरा गांव में सोमवार को सायं लगभग 6 बजे साड़ी के फंदे से नवविवाहिता निधि सिंह 28 पत्नी दिनेश सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकते हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। विवाहिता ने किन परिस्थतियों में मौत को गले लगाया इसकी जांच करने में पुलिस जुट गई। जानकारी के अनुसार निधि का विवाह चार माह पूर्व ही हुआ था और कुछ दिन पूर्व ही उसका पति दिनेश सिंह रोजी-रोटी की तलाश में परदेश चला गया था। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

