उमरगंज में सामान्य सीट का बज रहा डंका, हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे दावेदार

बलिया। नगर से सटे प्रेमचक उर्फ उमरगंज गांव में सामान्य सीट पर चुनाव लडऩे वाले दावेदार ताल ठोंक रहे हैं। इसके पूर्व यह सीट महिला की श्रेणी में था। अब सामान्य सीट होने के कारण दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे इस गांव की आबादी लगभग १४ हजार है और मतदाता लगभग सात हजार।
उमरगंज चट्टी पर दावेदारों की लगी होर्डिंग से पूरा गांव चुनावीमय दिख रहा है। जहां एक तरफ उमरगंज के सामने स्थित बहेरी गांव ओबीसी की श्रेणी में है। वहीं यह गांव सामान्य सीट पर है। वैसे संभावना यह भी जताई जा रही है कि बहेरी गांव से कुछ दावेदार उमरगंज से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उसकी तैयारी भी कर रहे हैं। आरक्षण के बाद गंवई राजनीति की धार बढ़ चुकी है। सुबह और शाम चाय की चुस्कियों पर दावेदारों को हटाने और बैठाने की भी राजनीति हो रही है। हालांकि सभी दावेदार मजबूती से चुनाव लडऩे की तैयारी में है।

इसे भी पढ़े -   अंदरग्राउंड बेसमेंट में डूबने से मासूम की मौत....

Leave a Comment