
बलिया। बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह से बलिया में हुई मुलाकात के बाद उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि मैं बैरिया से विधायक रहा हूं। फिलहान अभी किसी दल में नहीं जाउंगा लेकिन वक्त आने पर ही बताउंगा। वैसे बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह राजनीति सुर्खियों में है। हमेशा जनसमस्याओं को लेकर बैरिया से लेकर बलिया तक संघर्ष करते रहे है।

