
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने विरोधी को अपनी ताकत दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अवैध असलहे संग तस्वीर लगाया था। साथ ही स्टेटस पर उसने लिखा है अब बात नहीं वारदात होगी” उसकी यह पोस्ट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनने के साथ ही गांव में तनाव का माहौल है। मामला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का बताया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अब देखना है कि पुलिस विवाद के नजरिये से एक्शन लेती है या अवैध असलहे की छानबीन और उसके पास सप्लाई करने वाले की कुंडली खंगालती अपना गुडवर्क हाशिल करती है। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी ऋषिकेश पांडेय और गांव के ही युवक चंदन पांडेय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद चंदन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध असलहे संग स्टेटस लगाकर लिखा “अब बात नहीं वारदात होगी”। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने यह पोस्ट उनसे विवाद के बाद डराने के लिए लगाई है। पीड़ित की माने तो उसके घर मांगलिक कार्यक्रम था जिसमे रास्ते मे तेज बाइक चलाने को लेकर कहासुनी हुई थी। उसके बाद उसने हमलोगों को डराने के लिए यह स्टेटस लगाया है।

