Ballia : शिकायत मिलने पर जांच को पहुंचे अधिकारी

अरविंद कुमार पाठक,
लालगंज (बलिया)।
समाचार पत्र में प्रकाशन व ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर चुनमुन राम द्वारा महा निदेशक स्कूली शिक्षा व बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के दिए प्रतिवेदन को ध्यान में रखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर एमडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर पर सोमवार को जांच हेतु पहुंचे। जांच करने पहुंचे जिला समन्वयक अजीत पाठक ने बताया कि जिला बेसिक के पास ग्राम प्रधान का शिकायती पत्र मिला है जिसमे वित्तीय अनियमितता भी शामिल है कि गहनता से जांच किया जा रहा है। वर्तमान प्रधानाध्यापक से संबंधित शिकायत पर वार्ता किया गया। भौतिक सत्यापन भी किया गया है। निष्पक्ष जांच कर मैं अपनी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दूंगा। बतादे कि शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के लक्ष्मीपुर पंचायत के ग्राम प्रधान चुनमुन राम द्वारा कोरोना काल 2020से 2022 के बीच एमडीएम का पैसा बच्चों के अभिभावकों के खाते में न भेजकर स्वयं से आहरण करने के साथ ही ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे आहरण करने से लगायत तत्कालीन प्रधानाध्यापक पर कई अनियमितता पर बैठे जांच में शिथिलता का आरोप लगाते हुए महानिदेशक स्कूली शिक्षा व बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां पत्र भेजकर स्वयं से अभिलेखीय जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे। जिसको समाचार पत्रों ने प्रमुखता से छापा था। जिसको ध्यान में रखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच हेतु प्राथमिक स्कूल लक्ष्मीपुर एमडीएम के जिला समन्वयक को जांच हेतु भेजा था।

Leave a Comment