
नगरा। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। रविवार को थाना नगरा उ0 नि0 विकास यादव मय हमराह हे0 का0 सत्यनारायण यादव, हे0 का0 रणजीत यादव के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित, वारण्टी, अभियुक्त, संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि इसी दौरान जांच में अभियुक्त करन यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम बछईपुर थाना नगरा जनपद बलिया को एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ फैमिली रेस्टोरेन्ट से पहले पुलिया के पास वहद ग्राम बछईपुर से समय सुबह 03ः35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232, 2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय बलिया रवाना किया गया।