
मझौंवा (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट डाक बंगला के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10वीं के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर मां की तबीयत खराब हो गयी।
जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट कुआं नम्बर एक निवासी आदित्य 16 वर्ष पुत्र वीरेंद्र प्रजापति शुक्रवार की शाम देवीतर बाजार में कोचिंग करने के बाद घर आ रहा था। गायघाट डाकबंगला से लगभग तीन सौ मीटर पश्चिम एनएच 31 पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से आदित्य की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बेटे की मौत से मां उषा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के घर पर कोहराम मच गया।