
बैरिया (बलिया)। एक तरफ सरकार आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव मना रही है तो दूसरी तरफ दल छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अभाव से यात्री परेशान है। आजीज यात्रियों ने बृहस्पतिवार को स्टेशन पर हो हल्ला मचाया और डीआरएम के नाम संबोधित ज्ञापन रेवती के स्टेशन मास्टर एपी मिश्रा को दिया। बता दे कि सन् 1962 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने इस रेलवे स्टेशन को हाल्ट के रूप में मंजूरी दिलाई थी, लेकिन 61 वर्ष बीत जाने के बावजूद यहां आवश्यक यात्री सुविधाओं का सर्वथा अभाव है। ब्रॉड गेज बनाने व छपरा बलिया रेलखंड के दोहरीकरण के समय लोगों को लगा था कि इस स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं रेलवे मुहैया कराएगा ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज भी इस स्टेशन पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है।

रात के अंधेरे में यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने उतरने पर परेशान होना पड़ता है। पानी के लिए प्लेटफार्म से 30 फीट नीचे उतर कर हैंडपंप पर जाकर पानी लेना पड़ता है। वहीं शौचालय में ताला बंद होने के कारण महिलाओं को काफी असुविधा होती है और कभी-कभी तो उन्हें अपमानजनक स्थिति से भी गुजरना पड़ता है, धूप होगा तो तपना है, बारिश होगी तो भींगना है। सबसे बड़ी दिक्कत नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर 2 से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरने से हो रही है, क्योंकि यह प्लेटफार्म काफी नीचा है, जिससे महिलाओं, वृद्धजनों, बच्चों को ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुजुर्ग लोगों को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को नीचे से सहारा देना पड़ता है। ऐसे में रेलवे का हाईटेक होने का लाभ यहां के यात्रियों को नहीं मिल रहा है, जिससे यात्री काफी परेशान है। इस संदर्भ में यात्रियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीआरएम वाराणसी, डीएम गोरखपुर का ध्यान उपेक्षित करते हुए तत्काल दल छपरा रेलवे स्टेशन पर पेयजल, रोशनी, प्लेटफार्म पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था व बंद शौचालय का ताला यात्रियों के लिए खुलवाने की मांग की है। वहीं दो नंबर प्लेटफार्म को एक नंबर के प्लेटफार्म की तरह ऊंचा करने का आग्रह किया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है।

महिला यात्रियों ने शौचालय का ताला खुलवाने की मांग
बैरिया। महिला यात्री जानकी देवी ने डीआरएम वाराणसी का ध्यान अपेक्षित करते हुए दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए तत्काल शौचालय का ताला खुलवाने की मांग की है। वहीं विमला देवी ने कहा कि दल छपरा हाल्ट स्टेशन पर आज भी यात्री सुविधाओं का अभाव है। इसे रेलवे को व्यवस्था करनी चाहिए या स्टेशन को बंद कर देना चाहिए। अजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन का दो नंबर प्लेटफार्म यात्रियों के लिए परेशानी का सबब है। इस प्लेटफार्म को ट्रेन के मानक के अनुसार रेलवे को ऊंचा कराना चाहिए। अशोक राय ने कहा है कि अगर रेलवे सीधे तरीके से बात को नहीं सुनता है तो हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की जाएगी। दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन है, यहां हाल्ट के हिसाब से ही यात्री सुविधा मुहैया कराया जाता है। जहां तक रोशनी, शौचालय, पेयजल और दो नंबर प्लेटफार्म उच्चीकरण की बात है तो इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया जायेगा।