
अरविन्द पाठक
लालगंज (बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में दीपावली आदि के मद्देनजर शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एसडीएम बैरिया ने कहा कि आप सब दीपावली को दीपोत्सव के साथ मनाएं। तेज धमाके वाले पटाखों से परहेज करें। किसी भी परिस्थिति में बाजार में पटाखे की दुकानें नहीं लगेंगी। कहा कि आप लोग भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से समस्याओं के विषय में जानकारी लिया। क्षेत्र में दीपावली पर रखी जाने वाली मूर्तियों के बाबत कहा कि पांडाल में बालू आदि की व्यवस्था रखना होगा।पांडाल के पास ज्यादा भीड़ न हो।यह आपकी जिम्मेदारी होगी कि विसर्जन जुलुस में कोई मदिरा सेवन करके न जाये।सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने कहा कि त्यौहार पर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे तत्वों के कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर धर्मवीर उपाध्याय, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, उमेश तिवारी, राधेश्याम, गोलू, चौकी इंचार्ज जय प्रकाश आदि मौजूद रहे। संचालन थानाध्यक्ष मदन पटेल ने किया।