
नगरा (बलिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आजमगढ़ के पास भीषण हादसे में नगरा के दो युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों की करूण कंद्रन सुनकर लोगों की आखें नम हो जा रही हैं। वहीं शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के व्यापारियों ने कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। नगरा के व्यापारियों, छात्र संघ के पदाधिकारियों ने सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके नगरा के बाइक मेकेनिक मुन्ना गुप्ता व छात्र नेता दीपक गौतम के चित्र को हाथ लेकर कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान सभी की आंखे नम थीं। अतिथि गृह से शुरु कैंडिल मार्च पूरे बाजार का भ्रमण कर पृथ्वीराज चैक पर समाप्त हुआ। नगरा के दोनों युवक अपने दो अन्य मित्रों के साथ बैगनार कार से लखनऊ जा रहे थे। आजमगढ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से घुस गयी। इसमें मुन्ना गुप्ता व दीपक गौतम की दर्दनाक मौत हो गयी थी। दो अन्य युवक घायल हो गये थे। केंडिल मार्च में जयप्रकाश जायसवाल, राजीव सिंह चंदेल, पंकज प्रसाद, दीपक गुप्ता, शशि प्रकाश कुशवाहा, संजय यादव आदि मौजूद रहे।

