Ballia : सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

बलिया। वृहद पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत शनिवार को न्यायालय सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करते हुए सहायक आयुक्त स्टाम्प महेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके, तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। थोड़ा समय प्रकृति के लिये जरुर निकाले तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इस अवसर पर अभिनव सिंह, वसीम अहमद अंसारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment