
बांसडीह (बलिया)। वर्ष 2021 में सुखपुरा थाना क्षेत्र में आयी बारात से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल के साथ अवैध तमंचा के साथ एक करतूस 315 बोर बरामद किया है। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को वरि0 उ0 नि0 अरुण कुमार सिंह अपने हमराहियों में राजू कुमार, धीरज कुमार के साथ चेकिंग कर रहें थे कि अवनीनाथ मन्दिर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो पहले ने अपना नाम कृष्णा नट पुत्र बजरंगी नट नि0 ग्राम पूरापाठ थाना सुखपुर बताया, तलाशी में अवैध तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दूसरे ने अपना नाम नितेश नट पुत्र संजय नट निवासी पूरापार थाना सुखपुरा बताया, जिसके पास से एक स्प्लेंडर प्लस बरामद हुआ। निरीक्षण किया गया तो उपरोक्त मोटरसायकिल इंद्रजीत सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी रतसर थाना गडवार का है जो सुखपुरा बारात में से चोरी हो गईं थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि करीब दो ढाई वर्ष पहले इस मोटरसायकिल को मैंने चुराई थी। आज मैं तथा मेरा साथी कृष्णानंद इसे बेचने बिहार जाने वाले थे वहां पर हम लोग मोटरसायकिल को ओने-पौने दामों में बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। हम दोनों आज अवनीनाथ मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर पुनः दूसरी नई मोटरसाइकिल चुराने की फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। नंबर प्लेट के संबंध में पूछने पर बताया चोरी की मोटरसायकिल में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हैं, जिससे कि हम लोग पकड़े न जा सके। पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 411, 420, 467, 468, 471 मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर कर दिया गया।