
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को यादवनगर चांददीयर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से मोबाइल चोरी करने के तीन आरोपियों को कट्टा, कारतूस के साथ गिरफ्तार कर हिरासत मे लेते हुए जेल भेज दिया है। बिहार के रामेश्वर टोला (सिताबदियार) थाना रिबिलगंज जिला सारण निवासी तूफानी महतो पुत्र रविन्द्र महतो की मोबाइल फोन जिन बाबा के पास से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से लौटते समय पिछले 25 मार्च को चोरी हो गयी थी। पीड़ित के चचेरे भाई अक्षयलाल महतो पुत्र रामजी महतो ने इस बाबत बैरिया थाने में उसी दिन प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज चांददीयर गुरुप्रसाद सिंह अपने सहयोगियों के साथ एनएच 31 पर चाँददीयर के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी तीन लोग बिहार के तरफ से आते दिखे पुलिस को सड़क पर देख तीनो लोग सड़क के नीचे उतर कर पगडण्डी के रास्ते जाने लगे। पुलिस को शक हुआ तो तीनों लोगों को पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर अंकित यादव टोला शिवनराय के पास चोरी की मोबाइल मिली। उसके साथ रविन्द्र यादव व देवेन्द्र सिंह उर्फ हैपी सिंह की तलाशी ली गयी। तो हैपी सिंह के पास 315 बोर का एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अंकित यादव ने बताया कि मैं रविन्द्र यादव व देवेन्द्र सिंह उर्फ हैपी सिंह साथ मे मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। यह मोबाइल हम लोग जिन बाबा के पास से विगत 25 मार्च को चुराए थे। जो तूफानी महतो का है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

