
बलिया। नगरा थाना पुलिस द्वारा अवैध तमंचा, कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मय मय फोर्स के के साथ वाहन चेकिंग और गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति निछुहाडीह मोड़ के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल उस स्थान की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़कर थाने ले आयी। पुलिस द्वारा तलाशी लिये जाने पर अभियुक्त के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम आकाश गुप्ता पुत्र चन्द्रिका गुप्ता निवासी सुपापाली थाना नगरा बताया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

