बलिया में पुलिस को धीरेंद्र प्रताप सिंह की तलाश, आज होगा जयप्रकाश का अंतिम संस्कार

 बागी धरती माने जाने वाले बलिया में गुरुवार को दिन में कोटा आवंटन के दौरान एसडीएम व सीओ के साथ ही पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक शख्स की हत्या करने वाला धीरेंद्र प्रताप सिंह अभी भी फरार है। पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें उसकी तलाश में लगी है। भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह को बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है।

बलिया के दुर्जनपुर गांव में गुरुवार को दिन में जिले के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में कोटा आवंटन के दौरान वाद-विवाद के बाद पथराव तथा फायरिंग में जयप्रकाश पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित धीरेंद्र सिंह फरार है। उसकी तलाश काफी तेजी से चल रही है, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उसके घर के पास भी तैनात है। जिले में 12 पुलिस की टीमें धीरेंद्र सिंह की धरपकड़ में जुटी हैं। धीरेंद्र के साथ ही उसके परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह आर्मी से रिटायर है और विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ में रहता है।

डीआइजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे के साथ ही आजमगढ़ के कमिश्नर भी गांव में कैंप कर रहे हैं। इसी बीच आज दिन में मृतक जय प्रकाश पाल का पचरुखिया घाट पर अंतिम संस्कार होगा।

मृतक के भाई का कहना है कि जब धीरेंद्र प्रताप और उसके लोग पत्थरबाजी के साथ फायरिंग कर रहे थे तो पुलिस उनको बचाने का प्रयास कर रही थी और मृतक पक्ष के लोगों को पीटकर भगा रही थी। भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि वारदात के बाद पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया था लेकिन बाद में उसे भीड़ से बाहर ले जाकर छोड़ दिया।

इसे भी पढ़े -   Ballia : सपा नेता राणा प्रताप सिंह का निधन

Leave a Comment