
मिष्ठान, पटाखे, पूजन सामग्री की दुकानों पर रही भीड़
जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरा रोड (बलिया)। हिंदू धर्म का महापर्व दीपावली के मौके पर स्थानीय नगर के बेल्थरारोड नगर में खरीदारी की भीड़ केवल मिष्ठानांे, पूजा सामग्री, माता लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, मिट्टी के दीप, सुसज्जित फूल एवं माला की दुकानों एवं आतिशबाजी की दुकानों पर देखने को मिली। दीपावली का पर्व रविवार को एक तरफ बड़े धूमधाम से जहां मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आर्थिक तंगी की मार जिस तरह सभी को सता रही है उसके सापेक्ष वस्त्र एवं अन्य दुकानों पर भीड़ न के बराबर देखी गई। वैसे जगह-जगह पुलिस प्रशासन भीड़ की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर रखा है।

बेल्थरा रोड नगर के जी एम ए एम ए इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आतिशबाजी की दुकान लगाने की इजाजत दे रखी है। जहां पर आतिशबाजी खरीदने वालों की भारी भीड़ शाम को देखी गई। व्यवसाई वर्ग शाम होते ही माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा की तैयारी में जुट चुका था। अनेक मकानो एवं दुकानों को फूल मालाओं संग रंगीन झालरो एवं बल्बों से सजाया गया था। पटाखे की धूम से बच्चे अपना मनोरंजन करते देखे गए। कुल मिलाकर दीपावली का पर्व सादगी से गुजरा देखने को मिला। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम ए आर फारूकी, तहसीलदार पंकज शाही एवं सीओ रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के दिशा निर्देशन में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव एवं पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेंद्र कुमार सदल बल गश्त करते सक्रिय दिखे।