
बैरिया। नगर पंचायत बैरिया के चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी। मतदान के लिए कुल 31 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री व बैलेट बॉक्स प्रदान कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि मतदान कर्मियों के साथ बुधवार को ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने का निर्देश मतदान कर्मियों को दे दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के अलावा पीएसी के जवान व अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियां तैनात की जाएगी।


पोलिंग पार्टियों को रवाना खरने के लिए निर्वाचन अधिकारी आत्रेय मिश्र, तहदीलदार सुदर्शन कुमार, नायब तहसीलदार अजय सिंह के अलावे यातायात सुव्यवस्थित हो इसके लिए पूर्ति निरीक्षक संजीव सिंह की तैनाती किया गया है। यातायात व्यवस्था व मतदान कर्मियों को जरूरत पड़ने पर चिकित्सा व्यवस्था के लिए डॉ0 मनोज उपाध्याय की तैनाती किया गया है।
