
बलिया। ग्राम पंचायत से बना नगर पंचायत रतसर में पहली बार यहां के मददाता चेयरमैन का चुनाव करने जा रहे हैं यहां से सपा समर्पित युवा प्रत्याशी अमित यादव मैदान में हैं और पूर्व राजस्व मंत्री अम्बिका चौधरी के खास भी माने जाते हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के भी बहुत नजदीकी हैं। ऐसे में अमित यादव राजनीति के पक्के खिलाडी भी माने जाते हैं। यह वही अमित यादव है जो जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। अमित यादव के मैदान में आने से यहां सपा और भाजपा के कद्दावर नेताओं में जंग होने की संभावना भी हैं। क्योंकि यहां वोट की राजनीति से ही चुनावी माहौल बनेगा जो चर्चा में रहेगा वही चुनाव जीतेगा। बता दें कि नगर पंचायत रतसर कला के अध्यक्ष पद के लिये अमित यादव ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। अमित यादव ने कहा कि मेरा चुनाव का मुख्य मुद्दा नगर पंचायत का विकास होगा। पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भी हमने सड़क व बिजली, दोनों क्षेत्र में जनहित में तमाम कार्य कराए। अब इस नवसृजित नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत बनाने पर मेरा पूरा फोकस होगा।

