
बलिया। बेल्थरारोड में भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता पत्नी निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के समर्थन में सोमवार कोे बेल्थरारोड बाजार में गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन का रोड शो ऐतिहासिक रहा। रवि किशन खुली जीप में सवार होकर बेल्थरारोड बाजार में भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता के समर्थन में रवि किशन रोड शो करते नजर आये। रोड शो में नौजवान, महिलाएं व पुरूष भारी संख्या में देखें गये।


