
बलिया। एनएच 31 पर सवरुबांध के निकट बुधवार की देर रात हल्दी की ओर से बलिया की तरफ तेज रफ्तार में जा रही रिफाइन तेल से भरी ट्रक एनएच 31 पर सवरुबांध के निकट पलट गयी। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से दोनों तरफ वाहनों का लंबी लाइन लग गयी। जानकारी अनुसार रिफाइन तेल से भरी ट्रक तेज रफ्तार में बलिया तरफ आ रही रही थी। इसी बीच सवरुबांध के निकट एनएच31 सड़क की पटरी पर बालू व गिट्टी रखे होने से ड्राइवर का ट्रक से एकाएक नियंत्रण हट गया जिससे ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गयी। ट्रक के पलटते ही उस पर लद रिफाइन बहने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी और लोग अपने बर्तनों में रिफाइन लेकर जाने लगे। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और घंटों तक लोग मेें जाम में फंसे रहे।

