
रसड़ा (बलिया)। चिलकहर गांव में तीन दिन पहले हुई चाकू मारकर एक युवक की हत्या एक गंभीर रूप से घायल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे इंडिया पार्टी के प्रतिनिधि। बताते चले की तीन दिन पहले चिलकर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में चिलकहर के पूर्व प्रधान स्व0 बीरबहादुर राम के पुत्र संदीप राम की छुरा मार कर हत्या कर दी गई थी, जबकि राजेंद्र राम के पुत्र विकास राम गंभीर रूप से घायल हो गया था जो अभी वाराणसी में इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही इंडिया टीम गठबंधन के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक बीरबल राम, राजन कन्नौजिया, बद्दुरुदुजा उर्फ बबलू अंसारी, सुभाष चौहान, रामेश्वर पासवान, विकेश कुमार सोनू पार्टी के प्रतिनिधि सोमवार को मृतक कर घर पहुंच कर उसे हाल-चाल लिया इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक से पूछने पर बताया कि हर संभव गरीबों के साथ हुए अन्याय और उसके पुत्र की हत्या की लड़ाई कानूनी लड़ाई मिलजुल कर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक टीम गठित कर दी गई है वह मौके पर इंडिया टीम के गठबंधन के लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर दलितों की आवाज सुनी जाएगी और उसको विधानसभा में उठाया जाएगा। इसी तरह कौंशाबी में भी तीन दलितों को जिंदा जलाए जाने को लेकर उन्होंने गंभीर रूप से बातें कहा कि यह सरकार में गरीब और दलितों पर हो रहे मारपीट हत्या सरकार आंख मुदकर बैठी है और खोखला वादा जनता को दे रही है।