
बलिया। बांसडीह क्षेत्र के डुमरी में मंगलवार की शाम पिकअप की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पिकअप पर भूसा लदा हुआ था। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार नरायनपुर (घोरौली) निवासी सुनील गोंड़ अपने गांव से डुमरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही भूसा लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से जा रहे सुनील को रौंदते हुए खेत मे पलट गई। घायल सुनील पिकअप के नीचे दब गया और चीखने चिल्लाने लगा। मौका देखकर पिकअप का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पिकअप को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह नही हटी। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों को जुटाकर किसी तरह गाड़ी को हटाया तो उसके नीचे दबे सुनील की मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई रोहित की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।