
बलिया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा सत्र 2021- 2022 हेतु लखनऊ में आयोजित वार्षिक अवार्ड वितरण समारोह में रोटरी क्लब बलिया को जनकल्याणकारी सर्वाेत्तम कार्यों हेतु विभिन्न श्रेणियों में कुल 12 पुरस्कार प्राप्त हुए। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों हेतु रोटरी गवर्नर द्वारा वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में यह आयोजन लखनऊ में हुआ जिसमें रोटेरियन हर्ष श्रीवास्तव को सत्र 2021-2022 के सर्वाेत्तम जनकल्याणकारी कार्यों हेतु विभिन्न श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता व रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग के द्वारा रोटरी क्लब, बलिया को कुल 12 पुरस्कार दिए गए। रोटरी क्लब बलिया द्वारा कोरोना कॉल की विषम आपदा के दौरान चिकित्सीय सहयोग जनपद को मुहैया कराया गया जिसमें महिला अस्पताल बलिया में ऑक्सीजन प्लांट लगाना, नवजात बाल के लिए बेबी बार्नर सहित तमाम चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराए गए।


इन कार्यों की सराहना व भूरी भूरी प्रशंसा उच्चाधिकारियों द्वारा की गई। हर्ष श्रीवास्तव को विशेष पुरस्कारों से नवाजे जाने का मुख्य कारण कोरोना काल दौरान महत्वपूर्ण कार्य कराया जाना है। हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब बलिया के सहयोग से सभी कार्य कोरोना काल के विषम काल में भी सब कुशल संपन्न हुए। रोटरी के गवर्नर द्वारा रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव रोटेरियन शिखर सहगल के उत्तम कार्यों के लिए सराहना हुई। सचिव अजित सिंह ने रोटरी क्लब बलिया को प्राप्त 12 पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
