Ballia : सलोनी डीलर मीट- यूपी और बिहार के व्यापारियों का रहा जमावड़ा

देश के 20 राज्यों में प्रसिद्ध है सलोनी ब्रांड : दिनेश राठौर
बलिया से रोशन जायसवाल,
बलिया।
जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित होटल बलियांस में सलोनी डीलर मीट का आयोजन जबरदस्त रहा। इसमें यूपी और बिहार से जुड़े छोटे-बड़े दुकानदार शामिल रहे। सभी को सलोनी कंपनी की तरफ से सम्मानित किया गया। यह आयोजन पूरी तरह से यादगार साबित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महेश एडबल आयल इंडस्ट्री आगरा के निदेशक दिनेश राठौर, महेश राठौर आदित्य राठौर और बलिया डिपो के प्रोपराइटर आलोक कुमार और आजमगढ़ डिपो के प्रोपराइटर प्रभुनाथ द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इसके बाद दिनेश राठौर, महेश राठौर और आदित्य राठौर ने स्थानीय वितरको के बीच अपने नये सलोनी सोयाबड़ी आयल और संजोली मसालों की लांचिंग की और उसकी खूबी बतायी। इस दौरान बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, बक्सर, छपरा आदि जनपदों से आये हुए व्यापारियों ने इस आयोजन की सराहना की।

इनसेट
क्या कहा आलोक जायसवाल ने
कम्पनी के निदेशकों का स्वागत करते हुए आलोक जायसवाल कहा कि 21 वर्ष पूर्व ज़ब मै इस कम्पनी से जुड़ा था तो यह विश्वास नही था कि यह रिश्ता इतना लम्बा चलेगा। क्योंकि कम्पनियां अपने साथ जुड़ने के लिये पहले बड़े बड़े आश्वासन देती है, लाभ दिखाती है, लेकिन जुड़ने के कुछ दिनों बाद ही अपने वादों से मुकरने लगती है। लेकिन मैं दिनेश, महेश को धन्यवाद देता हूं कि इन लोगों ने मुझसे 21 वर्ष पूर्व जो वादा किया, उस पर आज भी क़ायम है। कहा कि कम्पनियों के उत्पाद की मांग ज़ब बढ़ जाती है तो उनके उत्पाद की क्वालिटी मुनाफा कमाने के लिये कम की जाने लगती है लेकिन सलोनी ब्रांड ऐसा है जो आज भी अपनी गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया है। गुणवत्ता से समझौता नही करने का ही परिणाम है कि आज सलोनी ब्रांड गृहणियों की पहली पसंद बन गया है। आलोक कुमार ने कम्पनी की मैनेजर (एचआर) रिचा भटनागर और मैनेजर सेल्स सना जफर का भी स्वागत किया।

इसे भी पढ़े -   Ballia : पिकअप से सात गोवंशीय पशु बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

इनसेट
सबकी पसंद बनी सलोनी ब्रांड : दिनेश राठौर
दिनेश राठौर ने कहा कि आप लोगों ने जो हम लोगों पर विश्वास किया है उसको कभी भी हम टूटने नहीं देंगे। कहा कि आप लोगों के इस अटूट विश्वास का ही परिणाम है कि हम लोग दो नये प्रोडक्ट को लांच कर रहे है और विश्वास करते है कि इनको भी घर घर तक पहुंचाने में कोई भी कोर कसर नही छोड़ेंगे। हम विश्वास दिलाते है कि इन दोनों प्रोडक्ट में भी सलोनी जैसी ही गुणवत्ता होंगी। कहा कि हम सलोनी सोयाबीन आयल और संजोली मसाले नाम से दो नये प्रोडक्ट लांच कर रहे है।

इनसेट
कंपनी ने शुभम को दी यह जिम्मेदारी

महेश ऐडबल आयल इंडस्ट्री के निदेशक दिनेश राठौर ने बलिया डिपो के ओनर आलोक कुमार के पुत्र शुभम गुप्ता सीए को कम्पनी का बलिया डिपो का वित्तीय सलाहकार/सीए नियुक्त करने की घोषणा की। इसकी घोषणा होते ही पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शुभम को आगरा व दिल्ली की इस बड़ी कम्पनी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से बलिया के व्यापारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।

इनसेट
सम्मान पाकर खुशी से खिले व्यापारियों के चेहरे
सलोनी डीलर मीट कार्यक्रम में कंपनी द्वारा सम्मानित होने पर उपस्थित व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। दिनेश राठौर, महेश राठौर, आदित्य राठौर द्वारा सबसे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये आलोक कुमार एंड ब्रदर्स को शील्ड व बुके देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान आलोक कुमार एंड ब्रदर्स के सभी पार्टनर आलोक कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार, अभय कुमार, शुभम द्वारा संयुक्त रूप से ग्रहण किया गया।

इसे भी पढ़े -   बलिया में आठ सितंबर को यहां होगा रामायण कान्क्लेव का आयोजन

यह संयोग ही था कि पुरस्कार देने वाले निदेशक मंडल की भी दो पीढ़ियां थी, तो लेने वालों की भी दो ही पीढ़ियां मंच पर थी। वेस्ट डिपो डीलर का पुरस्कार आलोक और वेस्ट डिस्ट्रीब्यूटर का पुरस्कार आलोक कुमार एंड ब्रदर्स को मिला है।

इनसेट
आजमगढ़ के प्रभुनाथ को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार
इसके बाद आजमगढ़ डिपो के ओनर प्रभुनाथ को उत्कृष्ट व्यापार के लिये निदेशक मंडल द्वारा शील्ड व बुके देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले अन्य लोगों/ फर्म्स में विश्वनाथ ट्रेडिंग कम्पनी, माँ ब्रह्माणी इंटरप्राइजेज, कन्हैया लाल लड्डू जी, मौर्या ब्रदर्स (वीरेंद्र कुमार रितेश कुमार), सूर्या ट्रेडिंग कम्पनी बेल्थरारोड, हीरा लाल त्रिलोकी नाथ रानीगंज, माँ वैष्णव ट्रेडिंग रानीगंज, राहुल ट्रेडिंग रेवती, जमाल अब्दुल नासिर रसड़ा, संतोष बक्सर (बिहार) प्रमुख थे। निदेशक मंडल द्वारा अन्य व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। दिनेश राठौर द्वारा एरिया सेल्स मैनेजर दयाशंकर सिंह को भी उत्कृष्ट परफॉरमेंस के लिये सम्मानित किया गया।

इनके सहयोग से सफल रहा डीलर मीट
लगभग 200 व्यापारिक प्रतिनिधियों द्वारा इस कार्यक्रम में सहभागिता की गयी। इतनी संख्या में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिये कम्पनी की मैनेजर (एचआर) रिचा भटनागर और मैनेजर सेल्स सना जफर बराबर सक्रियता के साथ एरिया सेल्स मैनेजर दयाशंकर सिंह को निर्देश देती देंखी गयी।

वही इसके आयोजन का दायित्व उठाने वाले आलोक कुमार के सभी भाइयों, पुत्रो ने भी व्यक्तिगत रूप से सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए कोई भी कमी न रहे इसके लिये प्रयत्नशील दिखे।

Leave a Comment