Ballia : काजीपुरा स्थित मदरसे में हुआ पौधरोपण, किया गया जागरूक

बलिया। शहर के काजीपुरा स्थित मदरसा तालीमुल कुरआन में पौधरोपण जन अभियान-2023 के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर तीन के सभासद प्रतिनिधि आसिफ अली ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के निर्देशानुसार शनिवार को मदरसा परिसर में पौधरोपण कर अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। आसिफ अली ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपनी नयी पीढ़ी को पेड़, प्रकृति और पर्यावरण का सम्मान करना सिखाना चाहिये। हमें अपने आस-पास नये पेड़-पौधों को लगाना चाहिये। इस तरह हम पेड़ों का बचाव कर सकते है और प्रकृति को जीवन के अनुकूल बना सकते है। इस अवसर पर प्रबंधक नासिर जमाल, भाजपा नेता देवव्रत दुबे, प्रिंसिपल हसरुद्दीन साहब, मास्टर अशफाक, खुर्शीद साहब, जमाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment