
राज कुमार यादव
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं0 15 टैगोर नगर निवासी शताक्षी चतुर्वेदी पुत्री सत्यप्रकाश चतुर्वेदी माता रीना चतुर्वेदी ने नीट यूजी की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सताक्षी चतुर्वेदी ने बताया कि मेरी सफलता श्रेय माता पिता एवं दादा और बड़ी बहन डॉ0 रचना चतुर्वेदी व गुरूजनों को दूंगी। दादा जुगल किशोर ने वार्ता में बताया कि सताक्षी का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की शिक्षा सेंट जेवियर्स धरहरा से हुआ है। पिता सत्यप्रकाश चतुर्वेदी भावुक होते हुए कहा कि मेरी बेटी सताक्षी पढ़ने में होनहार थी वह अपने संघर्षों की बदौलत यह सफलता अर्जित की है। अपनी बड़ी बहन डॉ0 रचना चतुर्वेदी की प्रेरणा से बड़ी सफलता हासिल की है। सताक्षी की माता रीना चतुर्वेदी ने बताया कि मुझे अपने बेटी पर पूरा भरोसा था कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना उसका सपना था जो आज सच हो गया।

