
मझौवां। गंगापुर रामगढ़ ढाले के दक्षिण एन एच 31 सहित लाखों की आबादी को बचाने के लिए क्षतिग्रस्त हुए स्पर संख्या 27, 500 पर चल रहे मरम्मत कटान रोधी कार्य की गुणवत्ता देख ग्रामीणों काफी आक्रोश हैं। समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने बताया कि मिलन कंट्रक्शन के द्वारा स्पर संख्या 27, 500 जो मरम्मत कार्य चल रहा है काफी घटीया दिख रहा है। पिछले चार बर्ष पूर्व में गंगापुर डेंजर पॉइंट पर लगभग 400 मीटर का रिवेटमेंट कार्य पूर्ण किया गया था। जो आज भी तीन तीन बार मां गंगा के बाढ़ का भीषण दंश झेलने के बाद भी जस का तस स्थापित है।


डॉ0 राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि अगर ऐसे ही कार्य होता रहा तो भगवान भरोसा बच गया तो ठीक है नहीं तो निश्चित ही बह जायेगा। वहीं बाढ़ विभाग के अधिशासी संजय कुमार मिश्र ने कहा कि स्पर संख्या 27, 500 के ऊपर पिछले वर्ष आई गंगा में बाढ़ के पानी का काफी दबाव होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका मरम्मत कार्य का टेंडर मिलन कंस्ट्रक्शन को दिया गया है तथा हमारे कर्मचारी अधिकारी सहित मै स्वयं हो रहे कटान रोधी कार्यों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। अगर कहीं भी शिकायत मिलने पर संबंधित ठेकेदारों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
