
सहतवार (बलिया)। योगीराज श्री चैनराम बाबा की त्पोस्थली पर नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के भण्डारे में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपने काफिले के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। तत्पश्चात समाधि स्थल पर मत्था टेका। उसके बाद मंहत श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी से आशिष लेकर प्रसाद ग्रहण किया और श्रधालुओं द्वारा प्यार और स्नेह प्राप्त किया। उसके बाद चेयरमैन सरिता सिंह की बड़ी सास के निधन पर उनकी आवास पहुंचकर परिवार के सदस्यों के बीच प्रभा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रर्थना किया और श्रद्धंाजलि दी। इस मौके पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामगोविंद चौधरी, अशोक पाठक, राणा सिंह, राजीव सिंह, मोहम्मद मंजूर, अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह जमशेद अहमद आदि नेतागण ने श्रद्धांजलि में शिरकत किया।