बलिया। कोरोना महामारी के मद्देनजर चल रहे कोरोना कफ्र्यू के बीच अब सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में अब तक जिस प्रकार सुबह के वक्त ११ बजे तक जरूरी सामान जैसे किराना या फिर शादी विवाह के मद्देनजर कपड़ा आदि की दुकानें खुली रहती थी वैसा सोमवार को नहीं होगा। सोमवार को पूर्णतया लॉकडाउन रहेगा। शाम के वक्त पुलिस प्रशासन ने बकायदा चक्रमण करते हुए माइक से एनाउंस किया है कि अन्य दिनों की भांति सोमवार को कुछ भी नहीं खुलेगा।