
बलिया। जीराबस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को समाजसेवी महिलाओं ने बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें पानी का बोतल और थर्मस वितरित किया। अल्पना सोनी, कविता सिंह, आशा पांडेय और प्रज्ञा ने बच्चों को अलग-अलग तरीेके से टिप्स भी दिये। साथ ही बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।


कहा कि समाज के क्षेत्र में कितना बेहतर हो सकता है उतना हम लोगों के द्वारा किया जाएगा। उनकी कोशिश है कि देश के भविष्य बच्चों का जीवन संवर सके इसके लिये हम लोग प्रयासरत है।
