
बैरिया (बलिया)। पिता की डांट से आक्रोशित किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे गम्भीरावस्था मे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव का है, जहां गणेश यादव के 15 वर्षीय पुत्र कल्लू उर्फ डब्लू को शनिवार की शाम खेत की रखवाली करने नही जाने पर पिता ने डांट पिलाई तो नाराज होकर रात में अपने कमरे में गमछे को कड़ी में बांध कर फांसी लगा ली। दम घुटते समय कराहने पर परिजनों की नींद खुली, दरवाजा तोड़कर देखा तो डब्लू उर्फ कल्लू फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने उसे उतार कर सोनबरसा अस्पताल पहुचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई थी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

